उत्तर प्रदेश सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में चल रहे सियासी घमासान के चलते अखिलेश समर्थकों ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को खून से चिट्ठी लिखकर अखिलेश द्वारा सौंपी गई प्रत्याशियों की सूची पर विचार करने की मांग की है। मुलायम को समर्थकों ने युवा मुख्यमंत्री को फिर से यूपी का सीएम बनाने की मांग की है। बता दें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक के बाद 167 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इससे सियासी हलचल और बढ़ गई है। ज्ञात हो कि, टिकट के बंटवारे को लेकर सीएम अखिलेश ने सपा प्रमुख के साथ उनके आवास पर बैठक की थी। सपा प्रमुख के आवास पर हुई बैठक में सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे थे। गौरतलब है कि, सपा प्रमुख ने टिकट वितरण में कई अखिलेश समर्थकों के टिकट को रद्द कर दिया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें