हाल ही में मध्य प्रदेश कैबिनेट ने भोपाल एवं इंदौर में मेट्रो परियोजनाओं के अमल के लिए 14485.55 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है.
शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक :
- मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को संबोधित किया
- जिसमे उन्होंने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सुबह मंत्रिपरिषद की बैठक हुई
- जिसमे भोपाल व इंदौर नगर में मेट्रो परियोजनाओं के अमल के लिए डीपीआर को मंजूरी दी गई है.
- बता दें कि दोनों परियोजनाओं पर कुल 14485.55 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
- इन परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण के बारे में उनसे सवाल किये गए
- जिसपर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड इसमें लगने वाली कुल राशि का 60% योगदान करेगी.
- जिसे वह ऋण के माध्यम से जुटाएगी, जबकि केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार दोनों ही इसमें 20-20 प्रतिशत राशि देगी.
- मिश्रा ने बताया कि इसमें केन्द्र सरकार और राज्य सरकार प्रत्येक का 2897.10 करोड़ रुपये का अंशदान है.
- साथ ही बहुपक्षीय-द्विपक्षीय वित्तपोषण एजेन्सी से 8691.35 करोड़ रुपये प्राप्त किये जायेंगे.
- इस प्रकार यह राशि दोनों परियोजनाओं के लिये कुल 14485.55 करोड़ रुपये है.
- यही नहीं उनसे पुछा गया कि इन परियोजनाओं के लिए राशि कहां से आएगी,
- जिसपर उन्होंने कहा, शुरुआत में जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) ने सैद्वांतिक तौर पर भोपाल मेट्रो रेल परियोजना को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति दे दी थी,
- परंतु बाद में जेआईसीए ने इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें