[nextpage title=”young girl ” ]
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। यहां पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करके सनसनी मचा दी। फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। इस हमले में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ भवन सुनील कुमार त्यागी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मौके से कई खोखा कारतूस बरामद हुए हैं वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

अगले पेज पर देखिये पूरी खबर के साथ वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”young girl ” ]

15 वर्षों से चल रही थी रंजिश

https://www.youtube.com/watch?v=2u0BIRVZ9vA&feature=youtu.be

  • जानकारी के मुताबिक, मामला शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव हींड का है।
  • यहां पिछले 15 सालों से रहमत अली और अब्दुल वहीद के परिवार के बीच रंजिश चली आ रही है।
  • गुरुवार की रात किसी बात को लेकर अब्दुल वहीद के पक्ष के आधादर्जन लोग असलहे लेकर पहुंचे और रहमत अली के घर पर सोते समय धावा बोल दिया।
  • हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की इस दौरान रहमत की 16 वर्षीय बेटी खुशनुमा निवासी चौथाना झिंझना की सिर में गोली लगने से मौत हो गई जबकि परिवार के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • पुलिस को मौके से खोखा कारतूस भी मिले हैं। हलाकि पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने लगी तो परिजनो ने शव को नहीं उठाने दिया।
  • जिसके कारण पुलिस और परिजनों में जमकर नोकझोक भी हुई।
  • परिजनों का कहना था कि पहले मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी तभी शव को उठाने दिया जाएगा।

मुकदमा दर्ज, हमलावर फरार

  • थाना प्रभारी भवन अनुराधा सिंघल ने बताया फारुख की पत्नी शहनाज की तहरीर के आधार पर उस्मान, खैरू, डब्बल, अदनान और हकीकत के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 452 और 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
  • सभी आरोपित अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें