[nextpage title=”akhilesh team” ]

उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी अब दो टुकड़ों में बाँट गयी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रामगोपाल यादव समेत पार्टी से 6 साल के लिए सपा प्रमुख ने निष्कासित कर दिया है। अब ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के मध्य धर्म संकट आ गया है कि ये इस गृहयुद्ध में किसका साथ दें। इसके अलावा परिवार के लोग भी असमंजस में है कि वे इस समय किसका साथ दें क्योंकि पार्टी के झगड़े की वजह से परिवार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। हम आपको यहाँ बताते है कि अखिलेश के पार्टी से बाहर चले जाने पर और नयी पार्टी बनाने पर पार्टी नेता किसका साथ देंगे।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh team” ]

जानिए कौन है अखिलेश खेमें में-

  • पवन पाण्डेय, सुनील सिंह यादव `साजन`, आनंद भदौरिया,  अभिषेक मिश्र , शाहिद मंजूर, अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी, अरविन्द सिंह `गोप`, अतुल प्रधान, राम गोविंद चौधरी, पंडित सिंह, कमाल अख्तर आदि
  • इन सभी के अलावा 200 विधायको और हजारों कार्यकर्ताओं का समर्थन अखिलेश यादव को प्राप्त है।

जानिए कौन है मुलायम खेमें में –

  • शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, नारद राय, बाहुबली अतीक अहमद, रामपाल यादव, अंसारी बंधू, आशू मालिक, शारदा प्रताप शुक्ला, रामलाल अकेला, आबिद रजा, गायत्री प्रजापति
  • इन सभी के अलावा लगभग 70 से ज्यादा विधायकों, विधानपरिषद् सदस्यों का समर्थन मुलायम सिंह यादव को प्राप्त है।

अब देखना दिलचस्प होगा क्योंकि पार्टी के ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता अखिलेश यादव के साथ है तो ऐसे में मुलायम क्या कदम उठाते है। साथ ही अखिलेश का पार्टी से बाहर कर दिए जाने के बाद अगला दांव क्या होगा। सब कुछ देखते हुए लगता है कि इस बार का उत्तर प्रदेश चुनाव हमेशा के चुनावो से एक दम हटकर होने वाला है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें