बीते समय से समाजवादी परिवार में चल रही कलह ने अब एक बड़ा रूप ले लिए है। बता दें कि सत्ताधीन समाजवादी पार्टी अब दो टुकड़ों में बाँट गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कल शाम अपने आवास में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित करने का ऐलान कर दिया है। सपा सुप्रीमों के इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में एक भूचाल आ गया है। इस मामले पर योगी आदित्य नाथ ने कहा “जनता से सहानुभूति प्राप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी ने उठाया है ये कदम। उन्होंने जनता से सावधान रहने अपील भी की है।
सपा ने अपनी नकामियाबियों को छुपाने के लिए उठाया ये कदम- आदित्यनाथ
- समाजवादी परिवार में चल रही कलह ने एक बड़ा रूप लेते हुए अब पार्टी को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है।
- बता दें की सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने कल प्रेस वार के दौरान अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित करने का ऐलान कर दिया था।
- सपा में चल रही कलह के बाद सामने आये इस नतीजे पर योगी आदित्य नाथ ने हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि “अपनी इन नाकामियाबियों को छुपाने के लिए समाजवादी पार्टी ने बहुत सलीके से पारिवारिक विवाद बना कर के चीजें बनाई हैं।”
- आदित्यनाथ ने ये भी कहा की ” उनको इस बात का आभास हो चूका है की समाज वादी पार्टी अब वापस नहीं आएगी।”
- उन्होंने कहा कि “जनता से सहानुभूति प्राप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी ने ये कदम उठाया है।”
- इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने जनता से सावधान रहने के लिए भी कहा है।
ये भी पढ़ें :सपा से निष्कासित अखिलेश के सामने बचें हैं अब ये रास्ते !