कहा जाता है की माँ की ममता से सच्ची कोई ममता नही होती। ख़ास कर बेटियों के लिए तो उनकी माँ सिर्फ माँ न होकर उनकी दोस्त भी होती है। लेकिन कुछ कलयुगी माओं ने माँ की ममता को भी कलंकित कर रखा है। उत्तर प्रदेश के बलिया थाना नरही के अंतर्गत एक बिन ब्याही लड़की ने हॉस्पिटल के शौचालय में एक बच्ची को जन्म दे दिया और फिर उसे वहीं छोड़ कर भाग गई। जिसके बाद इस बच्ची को एक चपरासी ने गोद लिया।
ये है पूरा मामला
- उत्तर प्रदेश के बलिया थाना नरही के अंतर्गत एक बिन ब्याही लड़की ने हॉस्पिटल के शौचालय में एक बच्ची को जन्म दे दिया।
- जिसके बाद ये लड़की उस नवजात बच्ची को शौचालय में ही छोड़ कर भाग गई।
- मामला संज्ञान में आते ही 100 नंबर पर इसकी सूचना दे दी गई।
- जिसके बाद पुलिस ने मौके पर महुंच कर बच्ची को अपने काब्जे में लिया।
- लेकिन पुलिस के सामने भी एक समस्या खड़ी थी कि उस नवजात बच्ची का पालन पोषण कौन करे।
- तभी भीड़ से निकल कर एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी आगे आया और उस बच्ची को गोद ले लिया।
- यही नही इस चपरासी ने नवजात बच्ची के पालन पोषण का जिम्मा भी उठा लिया ।
ये भी पढ़ें :‘भीम’ ऐप को लेकर मायावती का पीएम पर वार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें