खेल मंत्रालय के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को निलंबित करने के फैसले का आज पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने समर्थन किया और इसे ‘अच्छा कदम’ बताया. बता दें कि आईओए ने दो दागी प्रशासकों सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने का फैसला किया था जिसके बाद खेल मंत्रालय ने यह कदम उठाया.

दोनों हैं भ्रष्टाचार के आरोपी-

  • सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने का फैसला को लेकर आईओए की कड़ी आलोचना हुई थी.
  • दोनों भ्रष्टाचार के आरोपी हैं.
  • विजय गोयल की अगुवाई वाले खेल मंत्रालय ने इसके बाद आईओए को निलंबित कर दिया.

  • पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ओलंपियन अभियान और विशेषकर भारत में अभियान को स्वायत्ता के पीछे नहीं छिपाया जा सकता.’

https://twitter.com/Abhinav_Bindra/status/815034715992248321

  • आगे उन्होंने लिखा, ‘भारतीय खेलों में बदलाव सिर्फ बहुमत से होगा.’
  • उन्होंने भारतीय खेलों और विजय गोयल का आईओए को निलंबित करने के कदम को अच्छा बताया.
  • बता दें कि सरकार ने यह कदम उस समय उठाया जब आईओए ने समयसीमा के भीतर उसके कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया

यह भी पढ़ें: नरिंदर बत्रा ने दिया आईओए के उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा

यह भी पढ़ें: तीन स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने कुश भगत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें