देश के अर्द्धसैनिक बलों के रिटायर्ड जवान वन रैंक वन पेंशन जैसी कई मांगों के लेकर 2 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास करेंगे.

अर्द्धसैनिक बालों को भी मिले बाकी सैनिकों जैसी OROP :

  • खबर आ रही है कि 2 जनवरी को देश के अर्द्धसैनिक बल जंतर-मंतर पर उपवास करेंगे.
  • उनके अनुसार सरकार जिस तरह से सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दे रही है,
  • उसी तरह की सुविधा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी दें.
  • उनका मानना है कि जब यह सेना के बराबर जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
  • तो फिर इन्हें सुविधाओं के मामले में महफूज क्यों रखा जाए.
  • इन रिटायर्ड जवानों की शिकायत है जब भी जरूरत होती है.
  • अर्द्धसैनिक बलों के जवान मौके पर होते हैं.
  • परंतु जब बात सुविधा और सम्मान देने की होती है.
  • तो सरकार पीछे रहती है, ना तो उन्हें शहीद का सम्मान मिलता है और न ही पेंशन.
  • यह हड़ताल कॉनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलेट्री फोर्सेज वेलफेयर एसोसियेशन के बैनर तले हो रही है.
  • इन जवानों का कहना है कि अर्द्धसैनिक बलों के रिटायर्ड जवानों की हालत काफी खराब है.
  • हर साल सैकड़ों जवान देश के अंदर माओवादी और आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा देते हैं.
  • आईटीबीपी के जवान 18 हजार की फीट पर चीन से लगी सरहद पर तैनात रहते हैं,
  • वहीं बीएसएफ के जवान पाकिस्तान से लगी सीमा पर आतंकवादियों से लोहा लेते हैं,
  • परंतु इन दोनों सरहदों पर सेना के जवान के मुकाबले उन्हें सुविधा कम मिलती है,
  • बल्कि मरने पर भी उनके परिवार को मुआवजा काफी कम मिलता है.
  • इनके महासचिव रणवीर सिंह का कहना है कि हमनें पहले भी कई बार केन्द्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है.
  • परंतु अभी तक सरकार का रवैया उदासीन ही रहा है.
  • उनके अनुसार देश की संसद को अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने बचाया,
  • लेकिन 2004 के बाद सरकार ने इनकी पेंशन बंद कर दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें