सराकर द्वारा की गयी नोटबंदी का अब फायदा भी दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि अब आपकी ईएमआई कम होने वाली है. स्टेट बैंक समेत देश के तीन बड़े बैंकों ने अपने कर्ज के लैंडिंग रेट यानी MCLR में बड़ी कटौती कर दी है, जिसके बाद इसका फायदा आज होम, ऑटो और पर्सनल लोन में दिख सकता है.

साल के पहले दिन आई खुशखबरी :

  • 31 दिसंबर की संध्या पर दिए गए पीएम मोदी के बड़े संबोधन का असर 24 घंटे के भीतर ही दिख रहा है.
  • नोटबंदी की तकलीफ झेलने वाले लोगों के लिए बैंकों ने खुशखबरी सुना दी है.
  • साल के पहले ही दिन स्टेट बैंक समेत देश के तीन बड़े बैंकों ने ब्याज दरें कम कर दी हैं.
  • SBI ने ब्याज दरों में नब्बे बेसिस प्वाइंट्स यानी जीरो दशमलव नौ शून्य की कटौती की है.
  • इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दरों में 0.70 फीसदी की कटौती की है.
  • वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR यानी ब्याज दरों को 0.65 से 0.90 फीसदी कम कर दिया है.
  • बताया जा रहा है कि ब्याज दरों में इस कटौती का सीधा असर आपकी ईएमआई पर पड़ेगा.
  • जिसके बाद अब इससे हर तरह का लोन सस्ता हो जाएगा.
  • सस्ते होंगे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन:
  • बता दें कि अभी ये कटौती मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेडिंग रेट्स यानी MCLR में की गयी है
  • इसका मतलब यह है कि जो पैसा जमा है, उसकी लागत

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें