कर्नाटक के मिस्निस्टर ऑफ़ कोऑपरेशन एंड सुगर मिनिस्टर एच महादेवा प्रसाद का 58 साल की उम्र में निधन हो गया.उन्हें सोते वक़्त दिल का दौरा पड़ा राज्य में तीन दिन का शोक घोषित कर दिया गया है.
तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
- कर्नाटक में मिनिस्टर एच महादेवा प्रसाद के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है.
- एच महादेवा प्रसाद को सिल्वर जुबली कार्यक्रम में जाना था.
- कोऑपरेशन ट्रांसपोर्ट नेटवर्क की सिल्वर जुबली का था कार्यक्रम.
- चिक्कामगालुर के कोपा टाउन में होना था कार्यक्रम.
- सोमवार सुबह 10.30 बजे वो यहाँ पहुंचे थे.
पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा मैसूरू
- एच महादेवा प्रसाद के पार्थिव शरीर को मैसूरू ले जाया जाएगा.
- जिसके बाद पैत्रिक गाँव ले जाया जाएगा उनका पार्थिव शरीर.
- कांग्रेस पार्टी से थे एच महादेवा प्रसाद.
- साल 2004 में मिनिस्टर ऑफ़ फ़ूड एंड सिविल एप्लायंसेज के मिनिस्टर रह चुके थे.
- 2007 में मिनिस्टर ऑफ़ कन्नड़ एंड कल्चर रह चुके हैं.
- जिसके बाद उन्हें डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष चुना गया था.
- भाजपा के राज्य अध्यक्ष येद्युराप्पा ने एच महादेवा प्रसाद के निधन पर शोक जताया है.
- एच महादेवा प्रसाद का एक बेटा और पत्नी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें