उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री आज ललितपुर के दौरे पर होंगे। कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वो वहां कन्या विद्याधन, समाजवादी राहत सामग्री और लैपटॉप का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ललितपुर से लाइव:
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ललितपुर पहुँच चुके हैं, मंच से सभा का सबोधित करते हुए,
- “बड़ी संख्या में आने के लिए धन्यवाद”।
- “सपा सरकार हर क्षेत्र में लगातार काम कर रही है”।
- “सबसे ज्यादा सूखा बुंदेलखंड में”।
- “बुंदेलखंड में किसानों की मदद कर रहे”।
- “पक्षपात के बिना सबको लाभा मिला रहा है”।
- “पानी समेत कई समस्याओं पर हो रहा है काम”।
- “देश में कई और जगह भी सूखा है”।
- “बुंदेलखंड की समस्या पर पूरा ध्यान दे रहे हैं”।
- “बिजली के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है”।
- “कई विद्युत् संयत्र लगवाए, बिजली का उत्पादन बढ़ा”।
- “भाजपा ने लैपटॉप वितरण पर सवाल उठाये थे, बिना लैपटॉप कैसे होगा डिजिटल इंडिया”।
- “उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मदद दी जा रही है”।
- “सभी लाभर्थियों को लाभ दे रहे”।
- “सपा सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है”।
- “नेताजी के काम को आगे बढ़ा रहे हैं”।
- “सबसे बड़ी पेंशन योजना यूपी में”।
- “गरीब महिलाओं को लाभ मिल रहा है”।
- “साड़ी न बांटकर पेंशन दी”।
- “जनता की जिम्मेदारी हमसे ज्यादा है”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें