देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इन चुनाव की तैयारियों की अंतिम समीक्षा पर निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर एक अहम बैठक की। इस बैठक में पाँचों राज्यों के मुख्या चुनाव अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी ‘IG’ भी शामिल हुए। निर्वाचन आयोग की इस बैठक के बाद अब चुनाव की तस्वीर साफ होती जा रही है। इस बैठक के बाद अब पूरी संभावना है कि चुनाव आयोग बुधवार को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर देगा। आयोग में हुई इस बैठक में मतदाता सूची और राज्यों में कानून व्यवस्था कि समीक्षा की गई।
बुधवार तक हो सकती है चुनाव की तिथियों की घोषणा
- देश के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने है।
- ऐसे में निर्वाचन आयोग ने चुनावी चरणों की तैयारी हफ्ते भर पहले ही पूरी कर ली है।
- आज दोपहर निर्वाचन आयोग ने इन तैयारियों की अंतिम समीक्षा पर एक अहम बैठक की।
- इस बैठक में पाँचों राज्यों के मुख्या चुनाव अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी ‘IG’ भी शामिल हुए।
- बता दें कि चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती उनके परिवहन की पूरी कमान निर्वाचन आयोग के ही हाथों में ही होती है।
- इसलिए आयोग द्वारा इस बात से सम्बंधित हरेक जानकारी पूरी तौर पर पुख्ता कर ली गई।
- बुधवार दोपहर या शाम तक आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
- गृह मंत्रालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भी बुधवार को घोषणा होने के आसार बहुत ज्यादा हैं।
- गौरतलब हो की यूपी सहित दो राज्यों के बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के देर से मिलने के चलते घोषणा में इतनी देरी हुई है।
ये भी पढ़ें :मोदी और अमित शाह को गिरफ्तार कर लेना चाहिए- ममता बनर्जी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें