उत्तर प्रदेश में सत्तासीन समाजवादी पार्टी में चल रही पारिवारिक कलह शांत होने का नाम नही ले रही है। ऐसे में इस पारिवारिक कलह को शांत करने के लिए कानपुर में 21 आचार्यो द्वारा महा यज्ञ का आयोजन किया गया। गंगा किनारे बने डंडी आश्रम में आचार्यो ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ इस यज्ञ को संपन्न कराया। यज्ञ कर रहे आचार्यो को पूरा विश्वास है कि इस यज्ञ के बाद पार्टी और परिवार में चल रही कलह पूरी तरह शांत हो जाएगी। यही नही यज्ञ के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ।
[ultimate_gallery id=”42545″]
यज्ञ वेदी में लगायी गयी अखिलेश यादव की फोटो
- सपा में चल रही पारिवारिक कलह के शांत करने के लिए कानपूर के डंडी आश्रम में किया गया महा यज्ञ
- कानपूर के डंडी आश्रम में 21 आचार्यो द्वारा इस महा यज्ञ का आयोजन किया गया।
- बता दें कि गंगा के किनारे बना डंडी आश्रम सैकड़ो साल पुराना आश्रम है
- इस आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान समपन्न होते है ।
- इस आश्रम के आचार्य शिवाकांत महाराज मुलायम परिवार के बेहद करीबी है
- वह तेज प्रताप से लेकर आदित्य यादव की शादी व् अन्य धार्मिक अनुष्ठानो में शामिल रहे है
- इस महा यज्ञ वेदी में अखिलेश यादव की फोटो भी लगायी गयी है ।
- यज्ञ करा रहे शिवाकांत महाराज ने इस दौरान बताया कि इस समय परिवार में जो कलह मची हुई है
- उसे ख़त्म कराने के लिए यह महायज्ञ किया जा रहा है
- शिवाकांत महाराज ने कहा कि उन्हें ईश्वर पर पूर्ण विश्वास है कि ईश्वर उनकी जरूर सुनेंगे ।
- आपको बताते चले कि शिवाकांत महाराज यादव परिवार से करीब दो दशको से जुड़े हुए है
- उन्होंनें यादव परिवार में कई शुभ कार्य करा चुके है ।
- शिवाकांत महाराज यादव परिवार के धार्मिक आचार्य बताये जाते है ।
- आचार्य शिवाकांत ने कहा कि यह महायज्ञ संपन्न होने के बाद यादव परिवार में पहले कि तरह सब सामान्य हो जायेगा ।
ये भी पढ़ें :यूपी विधानसभा चुनाव 2017 मोेबाइल एप्प से होगा कंट्रोल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें