मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज यूपी के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। यूपी में 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। इस घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है। राजनीतिक दलों के नेता चुनावी तैयारियों में फौरन जुटने की बात करने लग गए है। वहीं चुनावी मुद्दों पर विचार-विमार्श शुरू कर दिया है।

बीजेपी-कांग्रेस-सपा व बसपा की प्रतिक्रिया :

  • यूपी चुनाव की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक दल एक्शन में आ गए है।
  • वहीं एक दूसरे पर हमला करने के दौर की शुरूआत भी हो गई।
  • बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने फरवरी में चुनाव को कराने को आयोग के फैसले को अच्छा बताया।
  • उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां बीजेपी के टक्कटर में नहीं है।
  • उन्होंने कहा 2 जनवरी को हम पहले ही प्रदेश में अपनी स्थिति का उदाहरण पेश कर चुके हैं।
  • इस बार चुनाव में हम परिवारवाद, भ्रष्टाचार जैसे अन्य कई मुद्दों को लेकर उतरने वाले हैं।
  • कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आयोग फैसले के बाद यूपी में सपा के हालात पर हमला किया।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में जनता टकराव की राजनीति से ऊब चुकी है।
  • साथ ही जातिवाद की राजनीति और नहीं चलने वाली।
  • पिछले 27 सालों से प्रदेश बेहाल है।
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नेतृत्व में हम यूपी में सरकार बनाएंगे।
  • सपा नेता नरेश अग्रवाल ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र चुनाव के बीच में बजट पेश करने की योजना में है।
  • हम आयोग से सिफारिश करेंगे कि बजट को चुनाव के बाद पेश करने की अनुमति दी जाए।
  • क्योंकि केंद्र सरकार के इस स्टंट से बीजेपी को यूपी चुनाव में फायदा मिलेगा।
  • वहीं बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया ने सपा को घेरा।
  • उन्होंने कहा कि सपा अब तक प्रदेश में हर मुद्दे पर फेल हुई है।
  • हम चुनाव की तैयारियों पहले से ही जुट चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें