निर्वाचन आयोग द्वारा इस साल होने वाले विधासभा चुनावों की तिथियाँ आ चुकी हैं. जिसपर सभी पार्टीयों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा भी बयान दिए गए हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह :
- पंजाब कांग्रेस के चीफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि वे निर्वाचन आयोग के आभारी हैं कि उन्होंने पंजाब में चुनाव एक चरण में रखे हैं.
- उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अकाली दल, बीजेपी व आप को पीटेंगे.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी पार्टियों को हरा कर जीतेगी.
गुलाम नबी आज़ाद :
- एक तरफ चुनावों की तारीख तय हो चुकी है
- वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने सपा सरकार से गठबंधन की बात पर बयान दिया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि सपा अपने निजी मसले सुलझा रही है.
- जिसके बाद समय बताएगा कि कांग्रेस का सपा सरकार से गठबंधन होता है या नहीं.
शीला दीक्षित :
- उत्तरप्रदेश से सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने भी इन तिथियों पर अपना बयान दिया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि इन तारीखों की घोषणा होते ही सभी पार्टियों पर कार्यभार बढ़ जाता है.
- यही नहीं उन्होंने कहा कि इन तारीखों के आ जाने से तैयारियां अब शुरू की जा सकेंगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें