गर्मी का मौसम आते ही प्रदेश में बिजली संकट गहराने लग गया है। सूबे की राजधानी लखनऊ की कई जगहों की बिजली काट दी जाएगी। इससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अनुरक्षण के चलते कटौती:
- बिजली विभाग में इन दिनों अनुरक्षण का काम चल रहा है, जिस कारण सूबे की राजधानी लखनऊ में आये दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
- बिजली विभाग (लेसा) के चीफ इंजीनियर एसके वर्मा ने जानकारी दी कि, भीखमपुर और पेपर मिल सब स्टेशन कुछ वजह से बंद किये जायेंगे।
- जिसके चलते निशातगंज, भीखमपुरा और पेपरमिल कॉलोनी में सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली की कटौती रहेगी।
- एसके वर्मा ने बताया कि, अनुरक्षण के काम के चलते बालाघाट सब स्टेशन को भी शटडाउन किया जायेगा।
- जिस वजह से अल्मास सिटी, सरफराजगंज, अल्मास बाग, रस्तोगी नगर, और हरदोई रोड जैसे इलाकों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली की सुविधा प्रभावित रहेगी।
- गौरतलब है कि, सूबे की राजधानी के कई स्टेशन और सब स्टेशन में अनुरक्षण का काम चल रहा है, जिससे रोजाना ही किसी न किसी इलाके की बिजली की सुविधा प्रभावित रहती है।
इसके साथ ही जिन इलाकों में बिजली की कटौती रहेगी वहां पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं होगी, वह रोज की तरह ही जारी रहेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें