लखनऊ में खेले जा रहे प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) दूसरा संस्करण में तीसरा चरण का सातवाँ मैच आज बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में खेला जा रहा है. मेजबान स्टेडियम में हो रहा यह मैच मेज़बान अवध वारियर्स का दूसरा मैच है. यह मैच अवध वारियर्स और दिल्ली एसर्स के बीच हुआ.
ट्रम्प मैच में सायना ने किया शानदार कमाल-
- अवध वारियर्स की सायना ने खेला ट्रम्प मैच में युवा खिलाड़ी जिंदापोल के बीच हुआ.
- पहला मैच में शुरुआत में पिछडती हुई सायना ने अंत में जीता.
- ट्रम्प मैच का पहला मैच सायना ने 14-12 से बढ़त बनाई.
- दूसरे गेम में जिंदापोल ने दूसरे गेम में 6-5 से मामूली बढ़त बनाई.
- अवध वारियर्स का ट्रम्प मैच सायना ने जीता 10-7 से जीता.
- बता दें की सायना जिंदापोल से आज तक कोई मैच नहीं हारीं हैं.
पुरुष युगल-
- मेंस डबल्स में अवध वारियर्स ने 11-4, 11-4 से दिल्ली एसर्स को मात दी.
- 17 मिनट के इस मैच में अवध वारियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.
- अवध वारियर्स के मार्किस कीडो और गोह डब्ल्यू शेम ने दिल्ली एसर्स के व्लादिमीर इवानोव और अक्षय देवालकर को हराया और बढ़त हासिल की.
पुरुष एकल-
- पुरुष एकल में श्रीकांत का मुकाबला मेंजैन ओ जोर्गेनसेन से हुआ..
- पहला गेम को श्रीकांत ने संघर्ष करते हुए 11-9 से अपने नाम किया.
- लेकिन एसर्स के जोर्गेनसेन ने दूसरे गेम में श्रीकांत को जीतने नहीं दिया.
- जोर्गेनसेन कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए 13-11 से गेम ले गए.
- तीसरे गेम में श्रीकांत ने जीत हासिल की और वॉरियर्स का स्कोर 4-0 कर दिया.
मिश्रित युगल-
- मिश्रित युगल में भी एसर्स की ज्वाला गुट्टा और इवानोव की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा.
- सावित्रि अमित्रापाई और बोडिन इसारा की जोड़ी ने ज्वाला और इवानोव की जोड़ी को 12-10, 11-5 से मात दी.
पुरुष एकल-
- पुरुष एकल में वॉरियर्स के विसेंट वोंग विंह की और एसर्स के सोन वान हो आमने-सामने थे.
- जिसमें विसेंट ने 11-8, 11-6 से जीत हासिल की.
- एसर्स का यह ट्रम्प मैच था जिसे हार कर उसके हिस्से नकारात्मक अंक आया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में खेला जायेगा पीबीएल लीग मैच, तस्वीरों में देखें तैयारियां
यह भी पढ़ें: सचिन की तरह प्रतिभावान है पृथ्वी शॉ, पहले मैच में ही जड़ा शतक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें