सपा में चल रहे दंगल के बीच अब सुलह की कोशिश जारी है. शिवपाल यादव आज सुबह अखिलेश यादव के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. बीते दिनों की तरह ही मुलायम सिंह यादव के आवास पर हलचल तेज है. सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि अमर सिंह भी एक प्रेस कांफ्रेंस बुला सकते हैं. यानी सुलह की कोशिश और तमाम संभावनाएं मुलायम खेमा तलाशने में जुटा हुआ है. लेकिन इसी बीच रामगोपाल यादव का बयान आया है जो सुलह की कोशिशों पर पानी फेर सकता है. रामगोपाल यादव अखिलेश खेमे के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.
अखिलेश ही हैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- रामगोपाल:
- रामगोपाल यादव का कहना है कि अखिलेश ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
- पार्टी के 90 फीसदी से ज्यादा लोग अखिलेश यादव के साथ हैं.
- हर हाल में चुनाव अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा.
- रामगोपाल ने दावा किया कि 229 विधायकों में से 212 विधायकों ने हलफनामे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
- उन्होंने कहा कि 5000 से ज्यादा प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ हलफनामा आयोग को कल भेजा जायेगा.
- रामगोपाल ने बताया कि आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग को हलफनामा भेज देंगे.
रामगोपाल का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर बयान ऐसे वक्त आया है जब दोनों गुटों में सुलह की कोशिश हो रही है. ऐसे में रामगोपाल यादव का ये बयान सुलह की कोशिशों को खटाई में डाल सकता है.