भारतीय ‘ए’-टीम के कोच और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के अनुसार यदि महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्डकप की टीम में खुद को नहीं देखते तो कप्तानी छोड़ने की उनकी टाइमिंग सही थी. द्रविड़ ने कहा कि धोनी का फैसला ज्यादा हैरानी भरा नहीं हैं.
विराट को कप्तानी सौंपने का सही समय-
- द्रविड़ ने कहा, ‘धोनी के नज़रियें से देखे तो अगर वह खुद को अगले वर्ल्डकप में नहीं देखते हैं तो उनकी टाइमिंग सही है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘कोहली को बागडोर सौंपने का यह सही समय है.’
- उन्होंने कहा कि इससे कोहली को अपनी मनचाही टीम तैयार करने का मौका मिल जाएगा.
- भरोसेमंद द्रविड़ ने कहा कि टीम में धोनी की जगह विशुद्ध रूप से विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी पर निर्भर होगी.
- द्रविड़ ने कहा, ‘धोनी के पास अपार अनुभव है और क्षमता है खासकर दबाव के क्षणों में.’
- राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘इतिहास उन्हें भारत के सफल कप्तान के रूप में याद रखेगी.’
- उन्होंने कहा कि इतिहास में धोनी एक ऐसे कप्तान हैं जो टीम और खेल को काफी आगे ले गए.
यह भी पढ़ें: धोनी संन्यास लेते तो धरने पर बैठ जाते गावस्कर
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: 1983 में कपिल देव ने भारत को जिताया था पहला विश्वकप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें