आइफोन निर्माता एप्पल ने अपने सीइओ टिम कुक की 15 प्रतिशत सैलरी काटी है.एनुअल सेल्स की डिक्लाइन को इस कटौती की बड़ी वजह माना जा रहा है.पिछले साल 8 मिलियन डॉलर की सालाना एनुअल सेल्स इस साल घटकर 5.4 मिलियन रह गई है.
पिछले पंद्रह सालों में पहली बार एनुअल सेल में बड़ी गिरावट
- पिछले साल कंपनी ने टिम कुक को 8.75 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति दी थी.
- सिक्योरिटी एक्सचेंज फिलिंग के ये आंकडें हैं जो शुक्रवार को आये हैं.
- इससे पहले टिम कुक की सैलरी दो मिलियन डॉलर से बढ़कर तीन मिलियन डॉलर कर दी गा थी.
- टिम की सालाना इनकम में पचास प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी थी.
- अन्य अधिकारियों की इनकम को भी बढ़ाया गया था.
कंपनी को सेल्स और मुनाफे दोनों में नुक्सान उठाना पड़ा है.
- साल 2007 से अब तक आईफ़ोन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है
- नेट सेल्स और ऑपरेटिंग इनकम इस साल 7.7 और 15.7 प्रतिशत कम रहा.
- साल 2015 और 2016 के आंकड़ों में गिरावट आई है.
- आई फ़ोन और एप्पल के उपकरणों की सेल हमेशा से ही ज्यादा रही है.
- इस साल के गिरते हुए आंकडें बड़े आश्चर्य कर रहे हैं.
- अक्टूबर महीने में आईफोन 7 और बिगर 7 प्लस की सेल में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की गई थी.
- जो जनवरी महीने में उस रिकॉर्ड तोड़ सेल का एक चौथाई रह गयी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें