पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही अपनी-अपनी जीत हासिल करने के लिए राजनैतिक पार्टियों में उथल-पुथल शुरू हो गई है। वहीं चुनाव आयोग का सख्त निर्देश होते ही पुलिस अफसरों ने भी कमर कस ली है। सड़कों पर लगे सियासी बैनर-पोस्टर हटाने के साथ राजधानी के प्रमुख चौराहों पर पुलिस वाहन चेकिग अभियान शुरू कर, वाहनों पर लगे हूटर एवं अलग-अलग पार्टियों के निशान को उतार कर किसी का चालान किया तो किसी को हिदायत देकर छोड़ा।
शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कासी कमर
- बीजेपी, सपा व बसपा के अलावा पार्टियों के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता अभी से ही मतदाताओं को रिझाने में जुट गये हैं।
- राजनीतिक पार्टियों के चुनावी दंगल को भांपतें हुए पुलिस ने भी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है।
- यहीं नहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो संवेदनशील-अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी निगरानी शुरू कर चुनाव में खलल डालने लोगों पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है।
- निर्वाचन आयोग की ओर से पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।
- यही नहीं जानकार सूत्रों की मानें तो पूर्व में हुए चुनाव के हालात देखते हुए सभी पुलिस अफसरों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
- वहीं निर्वाचन कार्यालय ने हर थानेदारों से पिछले चुनाव में हुई छिटपुट घटनाओं का ब्योरा मांगा है।
- उसी से पुलिस यह पता लगायेगी कि मौजूदा समय में उन विधानसभा क्षेत्रों में क्या हालात हैं।
- वहां हुई घटनाओं और प्रत्याशियों की संलिप्तता को भी परखा जायेगा।
- यह भी देखा जायेगा कि जिन प्रत्याशियों या राजनीतिक पार्टियों में तनातनी हुई थी, उनकी इस बार की क्या रणनीति तय हो रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें