झारखंड में पूंजी निवेश के प्रोत्साहन और निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से महेंद्र सिंह धोनी को मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. धोनी अब जल्द ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट यानि मोमेंटम झारखंड के लिए प्रचार करते नज़र आएंगे.
मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेस्डर बने धोनी-
- रांची में 16-17 फरवरी को होने वाले इस समिट के लिए राज्य सरकार ने एक वीडियो भी बनाया है.
- यह वीडियो इलेक्ट्रॅानिक होर्डिंग्स में दिखाया जाएगा.
- झाारखंड सहित देश के दूसरे हिस्सों में बड़े-बड़े होर्डिंग्स में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रचार करते दिखेंगे.
- कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहरों के अलावा अमेरिका और सिंगापुर में धोनी के साथ समिट का आकर्षक होर्डिंग लगेगा.
- इसके साथ ही समिट के सफल संचालन के लिए उद्योग व खान भूतत्व विभाग ने आठ उप-समितियां बनाई है.
- सीआईआई और फिक्की को समिट का इवेंट्स पार्टनर बनाया गया है.
- इस समिट में देश-विदेश के 150 से अधिक निवेशकों के भाग लेने की संभावना है.
- इस सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ खेलगांव में आयोजित होगा.
- मोमेंटम झारखंड नामक इस समिट में धोनी उड़ता हाथी दिखाकर लोगों को इन्वेस्टर्स समिट में आने के लिए प्रेरित करेंगे.
यह भी पढ़ें: पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को भेंट की रोनाल्डो की जर्सी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें