भारतीय बैंकों के करीब 9 हज़ार करोड़ रुपये के कर्जदार विजय माल्या ने अपने वकीलों के जरिये 6,868 करोड़ रूपये लौटाने का प्रस्ताव रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय के कर्ज को न चुकाने के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें जल्द से जल्द बैंकों का कर्जा चुकाने के निर्देश दिए थे।
विजय माल्या पर गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है। इससे पहले उन्होंने 4400 करोड़ रूपये लौटाने का प्रस्ताव दिया था, जिसमें अब उन्होंने 2468 करोड़ रूपये और बढ़ा दिए हैं।
विजय माल्या का कहना है कि ये उनका सबसे बेहतर प्रस्ताव है, क्योंकि किंगफिशर चलाने के दौरान उन्हें तेल की कीमतों और टैक्स के कारण 6107 करोड़ रूपये का घाटा हुआ था। माल्या ने कहा कि उनके तीनों बच्चे अमेरिकी नागरिक हैं और उनकी पत्नी 1996 से कैलिफोर्निया में रह रही हैं। इसीलिए वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। माल्या ने देश और विदेश में अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा लिखकर एक लिफाफे में बंद कर सुप्रीम कोर्ट को दे दिया है।
विजय माल्या 17 बैंकों से करीब 9 हज़ार करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर लन्दन भाग गए थे। जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए विजय माल्या की संपत्ति का ब्यौरा माँगा था।