यातायात सप्ताह शुरू होते ही जहां एक तरफ पुलिस नागरिकों को नियमों का पाठ पढ़ा रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग के कर्मचारी खुद ट्रैफिक नियमों की खिल्ली उड़ाते दिखे। कानून के यह रखवाले ही नियमों को ताक पर रखकर बिना सीट बेल्ट के नीली बत्ती लगे वाहन चलाते दिखे। अब सवाल उठता है जब कानून के रखवाले ही नियमों की धज्जियां उड़ाएं तो क्या शहरवासी सुधर सकते हैं?
वीमेन पॉवर लाईन 100 पर था कार्यक्रम
- शहर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या और हादसों के को ध्यान में रखते हुए रेडियो मिर्ची की तरफ से ट्रैफिक के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक व मारुती सुजुकी के रीजनल मैनेजर राईस रहे।
- वहीं रेडियों मिर्ची से पंकज धतरवाल ने लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने कहा कि लोग बहुत छोटी-छोटी गलतियां करते हैं।
- कुछ मिनट जल्दी पहुंचने के लिए वो नियमो को तोड़ देते हैं।
- जिससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था बाधित होता है। बल्कि लोगों को जान का खतरा तक हो जाता है।
- इसलिए सभी वाहन चलाते समय यातायात को ध्यान में रखें क्योकि आप का जीवन अनमोल है।
[ultimate_gallery id=”44429″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें