मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बसपा सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा। लखनऊ विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश बजट 2016-17 बजट पर परिचर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि “कांग्रेस प्रचार के लिए पीके को लेकर आयी है। हमें भी प्रचार के लिए एक पीके मिल गईं हैं और ये पीके हैं बुआ जी।” बुआ जी का कहना है कि एक्सप्रेस वे और मेट्रो उनकी देन है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा:
- एक्सप्रेस वे सिर्फ मेरे गाँव से नहीं, बल्कि बोलने वालों के ससुराल से भी होकर जाता है, जिससे वे ससुराल जल्दी पहुंचेंगें।
- समाजवादी सरकार विकास के रास्ते पर चल रही है।
- समाजवादी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है।
- उत्तर प्रदेश बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है।
- समाजवादी सरकार दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भी काम रही है।
- समाजवादी सरकार ने लैपटॉप बांटे हैं, जिससे देश डिजिटल होगा।
- प्रदेश में सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे बनने से किसानों को फायदा मिलेगा।
- जल्द ही लखनऊ में मेट्रो को शुरू कर दिया जायेगा।
- समाजवादी पेंशन योजना हमारे देश की सबसे योजना है। महिलाओं को साड़ी की बजाय पेंशन दी जा रही है।
- प्रदेश में निवेशकों को सुविधाएं दी जा रहीं हैं, जिससे प्रदेश में कम्पनियों का निवेश बढ़ रहा है।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर एक्सप्रेस वे और मेट्रो का काम 2008 में बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था, तो 2012 तक क्यों पूरा नहीं हो पाया?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें