प्रदेश भर में रोज़ाना कहीं ना कहीं वाहन चोरी की वारदात सुनने को मिलती है.ऐसे में अगर आप भी वाहन चोरी की वारदातों से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दसवीं कक्षा के छात्र ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जोकि वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाएगी.
ऐसे काम करेगी ये डिवाइस
- दसवीं के छात्र द्वारा बनाया गया ये अनोखा डिवाइस कुछ इस तरह काम करेगा.
- इस डिवाइस को बस अपने वाहन में छुपा कर रख दीजिये.
- फिर जब भी कोई चोर या अनजान शख्स आपके वाहन को चोरी कर भागने की कोशिश करेगा आपके फोन पर इस डिवाइस से एक कॉल आएगी
- आप तत्काल उस कॉल की मदद से अपने वाहन को चोरी होने से बचा सकेंगे
- बता दें कि मेरठ के भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले रोहित कुमार ने बताया कि मेरठ जनपद में वाहन चोरी की बहुत घटनाएं होती हैं
- ऐसे में उसने सोचा कि क्यों न एक ऐसा उपकरण ईजाद किया जाये जिससे कि वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके.
- रोहित ने एक एक डिवाइस बनाई है जिसको कार या मोटरसाइकिल में छुपाकर रख दें तो जब कोई अज्ञात शख्स या चोर आपकी कार या बाइक को चोरी करने की कोशिश करेगा
- एकाएक आपके फोन पर एक कॉल आएगी जिससे आप तत्काल मौके पर पहुंचकर अपने वाहन को चोरी होने से बचा सकते हैं
- दरअसल, ये डिवाइस एक मोबाइल फोन की तरह ही है .
- रोहित ने एक मोबाइल लेकर उसको तारो से जोड़कर कई सारे सेंसर से जोड़ दिया उन सेंसरों को कार की विंडो के भीतर और कार की सीट के नीचे छुपा दिया.
- ऐसे में जब चोर कार की खिड़की खोलकर उसमे बैठेगा तो सीट के नीचे सेंसरों पर प्रेशर पड़ेगा जिससे उक्त डिवाइस में पहले से ही फीड किये गए नम्बर पर घण्टी बज जाएगी.
- इस तरह आप अलर्ट हो जायेंगे और आपकी कार या बाइक को चोरी होने से बच जायेगी.
- इसी तरह से ये डिवाइस मोटर साइकिल या स्कूटी में भी रखी जा सकती है.
- डिवाइस बनाने वाले रोहित ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में उसको आठ दिन लगे और इसमें दो से ढाई हजार रूपये का खर्च आया.
- आपको बता दें के रोहित और उसके पिता ने कहा कि अगर ज़िला प्रशासन या सरकार की ओर से उसे मदद मिले तो वो और भी बेहतर डिवाइस बनाकर समाज की भलाई का काम कर सकता है और देश का नाम रोशन कर सकता है.
- रोहित के पिता मेरठ के घण्टाघर पर एक छोटी से बर्तनों की दुकान चलाते हैं.
- उसने मांग की कि अगर उसके पुत्र को सरकार की तरफ से मदद मिले तो वो हमारे देश का नाम रोशन कर सकता है.
ये भी पढ़ें :बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो भाई की कर दी हत्या!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें