उत्तरप्रदेश में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से तैयारियों में जुट गए हैं। सभी पार्टियां अपने पाले मजबूत करने में लगी हुई है। ताकि आगामी यूपी चुनाव में विरोधियों से चार कदम आगे रहें। ऐसे में पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बना रही है। वहीं प्रदेश में अपनी मजबूती स्थिति बना रही भाजपा भी अपने सहयोगी दलों में सामान्जस्य बैठाने में जुटी हुई है।

बीजेपी की तैयारियां लगभग पूरी :

  • पिछले कई दिनों से प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपने पारिवारिक कलह में उलझी हुई है।
  • वहीं बीच में भाजपा में भी टिकट बटवारे को लेकर सहयोगी दलों में विवाद उठता नज़र आया था।
  • बीजेपी के यूपी में सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने लगभग पांच दर्जन सीटों पर लड़ने की दावेदारी की थी।
  • जिसके बाद भाजपा का इस पर सहमति देने थोड़ा मुश्किल था।
  • लेकिन अब भाजपा यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने स्पष्ट किया है,
  • पार्टी में टिकट को लेकर सहयोगी दलों के साथ कोई मतभेद नहीं है।
  • हमने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
  • हम जल्द ही उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे।

सपा पर हमला :

  • ओम माथूर यूपी चुनाव में सपा को अपना बड़ा विरोधी मानते हैं।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सपा से भिड़ंत होनी है।
  • लेकिन फिलहाल वह अपनी पार्टी व पारिवारिक कलह में ही उलझे हुए हैं।
  • उन्होंने कहा यह कलह अपनी नाकामियों को छिपाने का नाटक है।
  • जिसे जनता बहुत ही अच्छे से समझ चुकी है।
  • जनता इससे छुटकारा पाने के लिए विकल्प देख रही है।
  • इस पर जनता का पूरा भरोसा भाजपा पर है।
  • भाजपा ही प्रदेश में सरकार बनाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें