उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल आने वाले दिनों में बेहद गर्म होने वाला है। प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कुछ नये महारथी भी इस चुनावी दंगल में उतरने की तैयारियां कर रहें हैं। देश भर में धर्म के नाम पर राजनीति करने की वजह से फेमस हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश में आने वाले हैं। इस दौरे का विरोध करते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने ओवैसी को चैलेंज किया है कि हम ओवैसी को यूपी में घुसने भी नहीं देगें।
गौरतलब है कि ओवैसी आज पांच जिलों के दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं। ओवैसी इस दौरान मुस्लिम बहुल आजमगढ़, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर और जौनपुर जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इंडोर मीटिंग्स करेंगे। ओवैसी शनिवार को लखनऊ आएंगे। यहां से वे बलरामपुर जाएंगे। इसी दिन वे बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में एआईएमआईएम जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। हिन्दू युवा वाहिनी की घमकी के बाद ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपने नेता के लिए सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त कर लिए हैं।