क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह एक सपने जैसा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कप्तानी करना काफी खास है।

सभी प्रारूपों में कप्तानी करना खास-

  • कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो कप्तान बनेंगे।
  • उन्होंने कहा, ‘जब मैं टीम में आया था तो मैं हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन करने, ज्यादा से ज्यादा मौके हासिल करने और टीम की जीत में योगदान करने के बारे में ही सोचता था।’
  • उन्होंने कहा, ‘मैंने कप्तान बनने के बारे में कभी नहीं सोचा, यह मेरे लिए काफी विशेष है।’
  • भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके विराट ने कहा कि जूनियर और सीनियर टीम की कप्तानी करना बिल्कुल अलग है।
  • उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से ‘हॉट सीट’ है।

dhoni-kohli

  • विराट के अनुसार यहां आपको प्रशंसा, आलोचना और कई चीजें साथ-साथ मिलती हैं।
  • बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • इसके बाद पिछले हफ्ते एकदिवसीय और टी-20 का कप्तान कोहली को नियुक्त किया गया।
  • विराट इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर के सीरीज़ के पहले एकदिवसीय मुकाबले के लिए पुणे पहुंच चुके हैं।
  • यह मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या हुआ जब हरभजन सिंह से भिड़े बाबा रामदेव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें