उत्तर प्रदेश की संगम नगरी कहे जाने वाले इलाहाबाद में आज माघ मेले के लिए पहुंचे श्रद्धालु भक्ति भाव, श्रद्धा में झूमते और स्नान करते दिखाई दिए. मकर संक्रांति के स्नान से पहले मेला स्थल को पूरी तरह से तैयार किया गया है. इस दौरान कल्पवासियों समेत सैलानियों में इस मेले को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया. बता दें कि ये मेला मकर संक्रांति के शाही स्नान के साथ शुरू हो जाएगा.जोकि एक महीने तक चलेगा. आमतौर पर माघ मेले का आरम्भ पौष पूर्णिमा के स्नान से शुरू हो कर महा शिवरात्री तक चलता है. बता दें की मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी होंगे माघ मेले के तीन मुख्य स्नान. इस दौरान सभी अखाड़े भी इस मेले के लिए इलाहाबाद पहुंचे हैं.
[ultimate_gallery id=”45624″]