नवनिर्वाचित थलसेना प्रमुख बिपिन रावत अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद आज मीडिया को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि वे बीते दिनों अपने उधमपुर, जम्मू-कश्मीर व सियाचिन के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने सेना से मुलाक़ात की थी. यही नहीं उन्होंने वहां मौजूद सेना की समस्याओं का भी जायज़ा लिया था.
सैन्य प्रतिष्ठान का किया दौरा :
- सेना के शीर्ष के अनुसार बिपिन रावत ने जम्मू में सैन्य प्रतिष्ठान का दौरा किया.
- बता दें कि सैन्य प्रमुख बनने के बाद यह उनका पहला जम्मू कश्मीर दौरा था.
- बीते समय में जनरल रावत ने 13 लाख सैन्यकर्मियों वाली भारतीय सेना के प्रमुख का पदभार संभाला था.
- आपको बता दें कि वह 27वें सेना प्रमुख नियुक्त हुए हैं.
- उन्होंने जनरल दलबीर सिंह सुहाग की जगह ली है,
- जो 42 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं.
- रावत दिसंबर 1978 में आईएमए, देहरादून से इलेवन गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में शामिल हुए थे.
- उन्हें एकेडमी में स्वोर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया था.
- जनरल रावत को उंचाई वाले इलाकों में युद्ध और आतंकवाद रोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है.
- वह पूर्वी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास एक इन्फैंट्री बटालियन,
- कश्मीर घाटी में एक इन्फैंट्री डिवीजन,
- पूर्वी क्षेत्र में एक कोर तथा दक्षिणी कमान का भी नेतृत्व कर चुके हैं.
- जनरल रावत सैन्य अभियान महानिदेशालय और सेना मुख्यालय की सैन्य सचिव शाखा में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर भी कार्य कर चुके हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें