भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी पहली भारतीय पेशेवर महिला मुक्केबाज़ बन गई हैं. 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सरिता ने रजत जीता था. मणिपुर में सरिता की बॉक्सिंग अकादमी भी है.
पेशेवर बॉक्सिंग रिंग में उतरने का किया फैसला-
- पूर्व विशव चैंपियन लैशराम सरिता देवी ने पेशेवर बॉक्सिंग रिंग में उतरने का फैसला किया है।
- सरिता देवी 29 जनवरी को अपने गृह नगर इंफाल में होने वाली ‘फाइट नाइट’ में हंगरी की सोफिया बेदो के खिलाफ पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगी।
- इस दिन सरिता देवी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखने वाली भारत की पहली मुक्केबाज़ बन जाएंगी।
- सरिता को अपने पहले ही मुकाबले में अनुभवी बेदो से भिड़ना है जिन्हें 59 पेशेवर मुकाबले का अनुभव है।
- हंगरी की इस मक्केबाज़ ने अब तक 19 मुकाबले जीते हैं। 31 साल की सरिता इस समय अमेरिकी कोच जो क्लो के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं।
- 73 साल के क्लो मोहम्मद अली कोचिंग टीम का हिस्सा रहे है।
- उन्होंने इवांडर होलीफील्ड को भी कोचिंग दी है।
- बता दें कि सरिता ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत जीता था।
- सरिता की मणिपुर में बॉक्सिंग अकादमी भी है।
यह भी पढ़ें: तीनों प्रारूपों का कप्तान बनना सपने जैसा: विराट कोहली
यह भी पढ़ें: कोहली को टीम की कप्तानी सौंपने का सही समय: अनिल कुंबले
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें