पाकिस्तान स्थित पख्तूनख्वाह प्रांत की रहने वाली राफिया कासिम बेग, बम डिस्पोजल ऑफिसर नियुक्त की गयीं हैं.29 साल की राफिया देश की पहली महिला हैं जो बम निरोधक दस्ते में शामिल हुई हैं.बम डिस्पोजल का काम किसी बड़े खतरे से कम नहीं है.
15 दिन की ट्रेनिंग के बाद राफिया यूनिट में शामिल
- राफिया ने अपने साथियों के साथ बम डिफ्यूज करने की ट्रेनिंग ली है.
- ट्रेनिंग के दौरान 31 पुरुष भी ट्रेंनिंग में शामिल थे .
- राफ़िया ने बम से सम्बंधित सारे तथ्यों पर ट्रेनिंग ली है
- करीब पन्द्रह दिन की ट्रेनिंग के बाद राफिया को बतौर ऑफिसर नियुक्त किया गया है.
- राफिया ने सात साल पहले बतौर कांस्टेबल पुलिस फ़ोर्स ज्वाइन की थी.
- अब वह बीडीयू में काम करेंगी।काफी पढ़े लिखे परिवार से ताल्लुक रखती हैं .
राफिया इंटरनैशनल रिलेशंस में मास्टर्स कर चुकी हैं
- राफिया मास्टर्स खत्म करने के बाद्द अब लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.
- बचपन से ही राफिया बम निरोधक दस्ते में शामिल होंना चाहती थीं.
- सेशन कोर्ट की बाहर हुए बम धमाके के बाद राफिया ने बम डिस्पोजल ऑफिसर बनने की ठानी थी.
- पुलिस बल में नियुक्ति के बाद कई रेड ज़ोन वाले इलाकों में राफिया ट्रेनिंग का चुकी हैं.
- पख्तूनख्वा प्रांत जिससे राफिया ताल्लुक रखती हैं.वहां अक्सर आतंकवादी हमले होते रहते हैं.
- पेशावर के अदेजई, मिचनी और सलमान खेल जैसे खतरनाक इलाकों में राफिया ने ट्रेनिंग की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें