लखनऊ के बीकेटी में स्थित चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर पूल पार्टी के नाम पर शनिवार को खुलकर अय्याशी कि गयी।बीकेटी में स्थित जिंगो क्लब में शनिवार के दोपहर कई बड़े नेताओं कि बेटियाँ और बेटे अय्याशी करते हुए पकड़े गए।
- शनिवार के दोपहर में पुलिस ने जिंगो क्लब में छापा मारकर आयोजक, बाउंसर्स और कर्मचारियों सहित तक़रीबन 250 युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।
- शनिवार दोपहर करीब दो बजे किसी से पुलिस को पूल पार्टी के बारे में सूचना दी।
- जिंगो क्लब में बिना परमीशन पार्टी चल रही थी।
- स्थानीय आयोजकों ने पुलिस को किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी थी।
- जिंगो क्लब की इस पूल पार्टी के लिए मनोरंजन विभाग से भी किसी तरह कि अनुमति नहीं ली गई थी।
- जिंगो क्लब की पार्टी में शराब और बियर पिलाई जा रही थी।
- शराब और बियर के लिए भी जिंगो क्लब ने आबकारी विभाग से अस्थाई लाइसेंस भी नहीं प्राप्त किया था।
- इंस्पेक्टर विजय शंकर यादव जब फोर्स लेकरजिंगो क्लब की पूल पार्टी में पहुंचे तो क्लब में उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
- पुलिस ने सभी जोड़ो को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उन्हें लेकर ठाणे आ गई।
- इंस्पेक्टर विजय शंकर यादव ने बताया कि क्लब के संचालक आकाश दीक्षित, बाउंसर इंदिरानगर निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव, गोमतीनगर के विवेक कुमार तिवारी, उतरेठिया में रहने वाले सुभाष पांडेय सहित संतोष मिश्रा, शैलेश मिश्रा व अखिलेश मिश्रा के खिलाफ शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
- संचालक आकाश दीक्षित ने जिंगो क्लब को लीज पर ले रखा है।
- जिंगो क्लब की इस पूल पार्टी में सिर्फ कपल इंट्री ही थी।
- जिंगो क्लब में सिर्फ जोड़े में आने पर ही प्रवेश दिया जा रहा था।
- जिंगो क्लब के अन्दर मस्ती का पूरा इंतजाम था।
- जिंगो क्लब में लड़कों के लिये शराब तो लड़कियों के लिए वोडका और बियर का पूरा इंतजाम था।
- जिंगो क्लब में ड्रग्स का भी इंतजाम था।
- जिंगो क्लब में नशे में धुत कई जोड़े म्यूजिक की धुन में बदहवास होकर नाच रहे थे।
- जिंगो क्लब में कई जोड़े अर्द्धनग्न अवस्था में स्वीमिंग पूल में अश्लील हरकतें करते हुए पकड़े गये।
- इंस्पेक्टर विजय शंकर यादव ने बताया जिंगो क्लब अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये युवक और युवतियों को
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें