-
इस चिलचिलाती धूप में बुलंदशहर का तापमान 44 डिग्री से ऊपर निकल चुका है, लेकिन जिले में नागरिक सुविधाओं का हाल बेहाल है। शासन जिले के स्कूलों में अब तक पंखों की व्यवस्था नहीं कर पाया है।
-
बुलंदशहर में 800 से ज्यादा सरकारी प्राइमरी स्कूल गर्मी की मार झेल रहें है, बच्चों का स्कूल में बैठ कर पढ़ना दूभर हो गया है।
-
गर्मी में पारा 44 से पार होने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पंखे और बिजली कनेक्शन के लिए शासन से बजट मांगा है।
-
44 डिग्री से अधिक तापमान होने और स्कूलों में बिजली कनेक्शन न होने के कारण बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है।
-
जिले में करीब 2475 प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। जिनमें से करीब 800 स्कलों में सुविधाओं का अभाव है।
-
हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में लगभग सभी स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया गया था। जिसमें इन केन्द्रों पर विद्युतीकरण और पंखा लगाए जाने का प्रावधान था।
-
इस काम के लिए लाखों रुपए का बजट भी आया, लेकिन विद्युतीकरण के नाम पर विभाग को मिले पैसा का क्या हुआ, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
-
अफसरों के इस खेल से अब स्कूल के बच्चे और सारे शिक्षक गर्मी में ही शिक्षण कार्य करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें