भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मैच में विराट एंड टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहली ज़ोरदार जीत हासिल की. कप्तानी विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम पर विजय हासिल की.
शुरूआती ओवेरों में डगमगा गई थी नैया-
- इंग्लैंड के विशाल 350 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया शुरू में ज़रूर पराजित होती नज़र आ रही थी.
- ओपेंनिंग बल्लेबाज़ राहुल (8) और धवन (1) जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गये थे.
- इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज़ युवराज (15) और धोनी (6) भी सस्ते में निपट गये थे.
- 60 रनों के आस-पास महत्वपूर्ण भारत ने महत्वपूर्ण 4 विकेट गवां दिए थे.
- उस समय तक ऐसा लगा की टीम इंडिया इस मैच में जलवा नही बिखेर पायेगी.
- लेकिन जब क्रीज़ पर कप्तान विराट के साथ केदार ने शानदार पार्टनरशिप की तब जीत का समां बंध गया.
- केदार ने 12 चौका और 4 छक्कों की बदौलत मात्र 76 गेंदों में 120 रन बनाये.
- इस शानदार प्रदर्शन के लिए केदार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
- इस जीत के बाद कप्तान कोहली ने जाधव की तारीफ की.
- कप्तान कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए यह अद्भुत पारी थी.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘जाधव के साथ रहकर पारी खेलना और उसको प्रोत्साहित करना मेरे लिए ख़ुशी की बात थी.’
- इंग्लैंड कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद हारना निराशाजनक है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें