[nextpage title=”fastest century ODI” ]

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय मैच में भारत ने इंग्लैड को हराकर इंडिया ने मैच अपने नाम किया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) ने जीत के लिए सबसे अहम भूमिका निभाई। एक समय ऐसा था जब लगा कि भारतीय टीम के हाथ से यह मैच निकल गया तब जाधव ने कोहली के साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी थी। इस मैच में जाधव ने अपना दूसरा शतक लगाया। इस शतक के साथ जाधव अजहर और सहवाग की श्रेणी में शामिल हो गए है। जाधव सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। जाधव ने 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। आइए अगले पृष्ठ पर जाने कौन हैं वो चार बल्लेबाज जिन्होंने सबसे तेज़ी से अपना शतक पूरा किया।

[/nextpage]

[nextpage title=”fastest century ODI” ]

युवराज सिंह-

yuvi

  • युवी ने 2008 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ ही 64 गेंदों में शतक पूरा किया था।
  • मौजूदा टीम का हिस्सा युवराज सिंह भी जाधव से तेज शतक लगा चुके हैं।

[/nextpage]

[nextpage title=”fastest century ODI” ]

मोहम्मद अजहरुद्दीन-

azhar

  • अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1988 में तेज़ी से शतक लगाया था।
  • उन्होंने बड़ौदा में 62 गेंदों में शतक लगाया था।

[/nextpage]

[nextpage title=”fastest century ODI” ]

वीरेंद्र सहवाग-

viru

  • पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 60 गेंदों में सैंकडा जड़ चुके हैं।
  • उन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में यह कारनामा किया था।

[/nextpage]

[nextpage title=”fastest century ODI” ]

विराट कोहली-

kohli

  • इस मैच में जाधव के साथ साझेदारी करने वाले विराट कोहली ने सबसे तेजी से शतक बनाया।
  • 2013 में कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
  • इसके अलावा कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में ही 61 गेंदों में शतक लगाया था।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें