उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से रक्षकों के भक्षक बन्ने का बड़ा मामला सामने आया है. बहराइच के नानपारा में यूपी 100 डायल के पुलिस कर्मियों पर दो युवकों का अपहरण कर उन्हें बंधक बनाने के गम्भीर मामला सामने आया है.
ये है पूरा मामला
- यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी 100 डायल का बहुत ही गर्व के साथ शुभारम्भ किया था.
- लेकिन यूपी 100 डायल के पुलिसकर्मी पुलिस की इज्ज़त को सरेआम नीलाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं.
- प्रदेश सरकार की तरफ से आम जन की सुरक्षा के नाम पर यूपी 100 की गाड़ियों पर सवार होकर दिनरात फर्राटा भरने वाले कुछ पुलिस वालों की कारस्तानी से कहीं न कहीं पूरा पुलिस महकमा बदनामी के दामन से बुरी तरह दागदार हो रहा है।
- ताज़ा मामला बहराइच के नानपारा का है जहाँ यूपी 100 डायल के पुलिस कर्मियों द्वारा दो युवकों का अपहरण कर उन्हें बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया है.
- यही नही बंधक युवकों को छोड़ने के एवज़ में यूपी 100 के इस पुलिस कर्मियों ने बंधक युवकों के परिजनों से 2 लाख रूपए फ़िरौती की भी मांग की है.
- बता दें कि यूपी पुलिस की जिस गाडी से इस अपहरण को अंजाम दिया गया है उसका नंबर UP 32 BG 1535 है.
- हालांकि सी.ओ नानपारा ने छापा मार कर इन बंधकों को मुक्त मारा लिया है.
- जिसके बाद यूपी 100 के इन पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है.
दो कांस्टेबल, और वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
- कोतवाली नानपारा इलाके में चलने वाली यूपी 100 की गाड़ी UP-32 BG-1535 पर तैनात हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव और वाहन चालक सतीश सिंह के ऊपर फर्जी मामलों का धौंस जमाकर लखइया गाँव दाखिला बितानियां इलाके के रहने वाले कुबेर नाथ नाम के एक ग्रामीण के दो बेटों धनपत और अजय को गाँव से अगवा कर सुनसान इलाके में बने एक कमरे के अंदर बंधक बनाकर टार्चर करने का काम किया.
- यहीं नहीं बल्कि यूपी 100 की गाड़ी पर अटैच पुलिस कर्मियों ने बंधक बने दोनों भाईयों को अपनी गिरफ्त से छोड़ने के लिए पीड़ित के परिजनों से मोटी फिरौती की रकम की मांग आरोपी पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही थी.
- इसके अलावा वर्दी में छुपे इन अपहरणकर्ताओं द्वारा घूस की रकम अदा न करने पर जेल भेजने का दबाव बनाया जा रहा था.
- इस मामले की शिकायत पीड़ित के पिता ने कोतवाली नानपारा में हाजिर होकर बकायदा लिखित रूप में की.
- जिसके बाद सी.ओ नानपारा अजय भदौरिया ने मामले की तहकीकात कर छापा मारा और इन बंधकों को छुड़ा लिया.
- बता दें की ये वर्दीधारी गिरोह कोतवाली नानपारा इलाके में अब तक कई ऐसे बड़े कांड को अंजाम देकर इलाके में बेख़ौफ़ घूम रहे थे.
- ऐसे में अब ये देखना है इन पर क्या कारवाही होती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें