भारतीय स्टार रेसलर योगेश्वर दत्त बीती रात शीतल शर्मा के साथ विवाह किया. शीतल शर्मा बीए फाइनल की स्टूडेंट शीतल कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी हैं. इस शादी में सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी, कांग्रेस और आप नेताओं समेत कई खिलाड़ियों ने शिरकत की.

धूमधाम से हुई शादी-

  • शादी से पहले योगेश्वर के गांव में शादी से जुड़ी सभी रस्में धूमधाम से की गई.
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर योगेश्वर के विवाह समारोह में हिस्सा लेने गांव पहुंचे थे.

yoges

  • वह उन्होंने योगेश्वर के गांव भैंसवाल कलां के लिए नहर से पेयजल आपूर्ति, खेतों की सिंचाई और सड़क निर्माण की लिए 10 करोड़ रुपए अनुदान देने की घोषणा की.
  • सीएम ने कहा कि योगेश्वर ने ओलंपिक में भाग लेकर प्रदेश व गांव का नाम रोशन किया.
  • शाम 4 बजे जब योगेश्वर की घोड़चढ़ाई हुई तो इस दौरान उनकी माँ अपने पति को याद कर भावुक हो गई.

Yogeshwar-Dutt

  • वो बोलीं, ‘आज अगर योगी के पिता जिंदा होते तो ख़ुशी की रंगत ही कुछ और होती.
  • बता दें कि योगेश्वर ने शादी में टीका रस्म में सिर्फ 1 रुपया लिया.
  • योगेश्वर ने दहेज़ भी नहीं लिया.

yogi

यह भी पढ़ें: गीता-बबिता ने किया ज़ायरा वसीम का समर्थन

यह भी पढ़ें: खतरे से बाहर हैं बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम, बाउंसर से हुए थे घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें