उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. आगामी चुनाव के चलते सभी जिलों में चुनाव की तैयारी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. ऐसे में यूपी के आगरा में आज प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरुआत हो गई है. आगरा में नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के बेहद चुस्त इंतजाम किए गए हैं.
नामांकन स्थल पर ये हैं सुरक्षा के इंतज़ाम
- यूपी के आगरा में आज प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरुआत हो गई है.
- बता दें कि आगरा में कलेक्ट्रेट परिसर नामांकन स्थल बनाया गया है.
- नामांकन प्रक्रिया के चलते नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
- बता दें कि पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है.
- इसके साथ ही आने जाने वाले लोगों की वीडीयोग्राफी करायी जा रही है.
- परिसर सुरक्षा के लिए छह थानो की पुलिस के साथ करीब डेढ़ सौ जवानों को तैनात किया गया है.
- यही नही किसी अनहोनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ पहले से ही तैनात की गई हैं.
- इस दौरान जिलाधिकारी आगरा और एसएसपी ने नामांकन की तैयारियों का लिया जायजा.
ये भी पढ़ें :कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के मुहँ पर पोती कालिख, जूता मारने कि अपील की
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें