कश्मीर की रहने वाली 16 वर्षीय ज़ायरा वसीम जिन्होंने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर दंगल में अभिनय किया था.अपने अभिनय के लिए उन्हें भारत भर से सराहना मिली थी.अब विवादों में उलझती नजर आ रही हैं.ज़ायरा ने कुछ ऐसा किया कि अब उसे देश से माफ़ी मांगनी पड़ रही है.
जम्मू कश्मीर स्थित वेव में देखने गयी थी मूवी
- 16 वर्षीय ज़ायरा वसीम जिसे दंगल में अभिनय के बाद सोशल मीडिया पर खूब खोजा गया.
- एक अलग पहचान बना चुकी ज़ायरा वसीम से इतनी बड़ी गलती हुई की अब वो माफ़ी मांग रहीं है.
- जम्मू कश्मीर स्थित वेव में वो खुद पर फिल्माई गयी दंगल देखने गयी थीं.
- फिल्म में जब राष्ट्रगान बजा तो हॉल में बैठे सब लोग खड़े हो गए.
- जबकि ज़ायरा वसीम ने खड़े होने से इनकार कर दिया.
- यह देखकर हॉल में मौजूद लोग नाराज़ होने लगे.
- बार बार टोके जाने पर भी वसीम ने खड़े होने की जहमत नहीं की.
फिल्म में गीता फोगाट का रोल निभाया है ज़ायरा वसीम ने
- जब एक रिपोर्टर ने इस मामले में ज़ायरा वसीम से सवाल पूछना चाहा.
- ज़ायरा वसीम बिना जवाब दिए वहाँ से चली गयीं.
- इससे पहले ज़ायरा को दंगल में अभिनय के लिए काफी बदनामी सहनी पड़ी थी.
- जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मिलने के बाद विवाद और गहरा गया था.
ज़ायरा ने ट्वीट कर मांगी माफ़ी
- जायरा ने ट्वीट कर बोला, हां मैं कबूल करती हूँ मैंने जो भी किया वो सही नहीं था.
- मैं एक सोलाह साल की लड़की हूँ मैंने ये जानकर नहीं किया.ये मेरी नादानी थी.
- मैं देश की तमाम जनता से माफ़ी मांगती हूँ जिन्हें मैंने इस कार्य से ठेस पहुंचाई.
- किसी भी तरह मैं नहीं चाहती ये गलती दोबारा किसी और से हो.
- कश्मीर के लिए मैं रोल मॉडल हूँ इस कार्य से मैं कोई गलत सन्देश नहीं देना चाहती.
- मैं देश से दिल से माफ़ी मांगती हूँ उम्मीद है आप मुझे माफ़ कर देंगें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें