उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आचार संहिता लागू है. ऐसे में चुनाव और आचार संहिता के चलते जिला और पुलिस प्रशासन काफी सख्ती बरत रहे हैं. इसी के चलते पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी कदम में आज बहराइच जिले में चेकिंग के निर्देश दिए गए. जिसमे एसपी ने खुद शहर के पानी टंकी चैराहा पर चेकिंग अभियान की कमान संभाल ली. चेकिंग के दौरान प्रेस लिखे वाहनों की भी जांच कराई गई.
फर्राटा भर रहे वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
- यूपी में चुनाव और आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.
- इसी कदम में बहराइच जिले में भी चेकिंग के निर्देश दिए गए.
- इस दौरान एसपी बहराइच सालिक राम वर्मा ने शहर के पानी टंकी चैराहा पर खुद चेकिंग अभियान की कमान संभाली.
- एसपी ने चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों और नियमों को दरकिनार कर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के साथ वाहनों का चालान भी कराया.
- इस दौरान प्रेस लिखे वाहनों की भी जांच की गई.
- बता दें कि पानी टंकी चैराहे पर हुजूरपुर, गोंडा, लखनऊ, माधवपुरी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच की गई.
- एसपी सालिक राम वर्मा के इस तेवर से आने जाने वाले राहगीर ने एसपी के इस कार्य को खूब सराहा.
- बता दें कि चेकिंग के दौरान चैपहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म भी हटवाई गई साथ ही गाड़ियों की गहन तलाशी ली गई.
- एसपी बहराइच सालिक राम वर्मा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: IB ने गणतंत्र दिवस पर दिए आतंकी हमले के इनपुट, UP में हाई अलर्ट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें