मोहब्बत का अंजाम इस कदर भयावह हो सकता है इसका अंदाज़ा भी शायद ही कोई लगा सकता हो. मामला बहराइच के रिसिया इलाके का है जहाँ हफीज नामक व्यक्ति ने अपने ही प्यार सायराबानोे का गला घोंट कर कब्र के हवाले कर दिया. लेकिन मरने बाद कब्र में भी सायराबानों सुकून नही मिला.

कब्र से वापस निकाला गया सायराबानों का शव

  • मोहब्बत की चाहत में अपना घर छोड़कर फरार हुई युवती को मौत मिलने के बाद कब्र में भी सूकुन नही मिला.
  • जिस प्रेमी के साथ सात जन्मों तक रहने का सपना देख युवती अपने बाबुल का घर त्याग दिया.
  • उस सायराबानोे को प्यार के बदले मौत मिली.
  • मजिस्ट्रेट के आदेश पर उसके दफन शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
  • बता दें कि सायराबानोे के प्रेमी ने बड़ी ही शातिराना ढंग से कई महानगरों में घुमाया.
  • यही नही प्रेमी उसे बेचने की मंशा से मुंबई भी लेकर गया था.
  • लेकिन देहव्यापार में मनचाहा रकम न मिलने की वजह से जब मामला उलझ गया और मुम्बई पुलिस के पास पहुच गया.
  • तो पुलिस ने दोनो की दलीले सुनने के बाद दोनो का निकाह करवा दिया.
  • लेकिन हफीज सायराबानोे को रास्ते से हटाने का पूरा मन बना चूका था.
  • इसी लिए वो उसे अपने गृह जनपद बहराइच के रिसिया लेकर वापस आ गया.
  • जहाँ उसने सायराबानोे मौत के घाट उतार कर शव को कब्रगाह में छुपा दिया.
  • लेकिन मृतिका की बहन के तहरीर पर जब पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया.
  • जिसके बाद पुलिस ने कातिल प्रेमी को गिरफतार कर शव को कब्रगाह से निकालकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें