भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार डेड ओवरों में उम्दा गेंदबाजी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को देते हैं. बता दें कि आईपीएल 2016 में भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
आईपीएल में मिला डेड ओवरों में गेंदबाजी का अनुभव-
- भुवनेश्वर ने कहा, ‘डेड ओवरों में मेरी गेंदबाजी का श्रेय आईपीएल को जाता है.’
- उन्होंने बताया, ‘आईपीएल में डेड ओवरों में गेंदबाजी का मुझे अनुभव मिला.’
- भुवनेश्वर ने बताया कि आईपीएल टीम डेड ओवरों को लिए काफी हद तक उन पर ही निर्भर थी.
- कटक के आखिरी स्पैल के बारे में उन्होंने बताया, ‘मुझे पता था कि मेरे पांच ओवर बाकी है और खेल का पासा किसी भी तरफ पलट सकता है.’
- आगे उन्होंने बताया, ‘मुझे पता था कि कैसी गेंदबाजी करनी है और इसका श्रेय आईपीएल को जाता है.’
- भुवनेश्वर ने बताया, ‘दबाव था और ओस भी थी लेकिन पहला ओवर डालते ही मेरा आत्मविश्वास लौट आया.’
- दोनों मैचों में 700 से ऊपर रन बने और भुवनेश्वर ने बताया कि अब उनको इसकी आदत हो गई है,
- उन्होंने बताया, ‘अब 350 का स्कोर सामान्य सा लगने लगा है.’
यह भी पढ़ें: शानदार कमबैक करने वाले युवी असल ज़िन्दगी में भी हैं हीरो
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली के नाम से होगा ईडन गार्डन में स्टैंड
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें