पांचवें हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल-5) के उद्घाटन मुकाबले में रांची रेज और दबंग मुंबई के बीच मुकाबला ड्रा रहा. रांची टीम के खिलाफ मुंबई की टीम 3-3 से मैच ड्रा कराने में सफल रही.

निकिन थिमैया ने रोकी रांची की जीत-

  • उद्घाटन मुकाबले में दबंग मुंबई दो बार की चैंपियन रांची रेज के खिलाफ दो गोल से पिछड़ रही थी.
  • लेकिन अंत क्षणों में निकिन थिमैया के फील्ड गोल ने उसे जीत से रोक दिया.
  • इसी के साथ मुंबई की टीम 3-3 से मैच ड्रा कराने में सफल रही.

अंतिम पांच मिनट में पलटा मैच-

  • थिमैया ने अंतिम मिनट में रांची से जीत छीनी.
  • मैच के अंतिम मिनट में मुंबई को पांचवां पेनालिटी कार्नर मिला.
  • लेकिन मुंबई की टीम उसे गोल में नहीं बदल सकी.
  • ऐसे में गेंद निकिन थिमैया के पास पहुंची.
  • उन्होंने बिना समय गवांये फील्ड गोल के ज़रिये गेंद को रांची के नेट में पहुंचा दिया.
  • इस प्रकार 3-1 से पीछे चल रही मुंबई ने मैच में 3-3 से बराबरी हासिल कर ली.
  • बता दें कि एचआईएल में एक फील्ड गोल को दो गोल के बराबर माना जाता है.

यह भी पढ़ें: मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम में शामिल हुए गंभीर और इशांत

यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर चुने गए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें