सर्दियों में फटी एडियों के फटने से कई लोग परेशान रहते है. ड्राईनेस से बचने के लिए लोग कई तरह की चीज़े अपने पैरों पर लगाते है. लोग एडियों के फटने पर लोशन लगाते है जिससे एडियों और फटती है एडियों पर कभी भूल कर भी लोशन नही लगाना चाहिए. इसके बजाय आप अपने पैरों की एडियों पर ग्लिसरीन लगा सकते है. इससे अपनी तवचा रुखी नही होगी.
जानिये कई और उपायें :
- पैरों की एडियों के लिए सबसे अच्छा है कि आप ग्लिसरीन लगाये.
- एडियों पर तेल लगाये यह एक अच्छा मॉइश्चराइजर होता है.
- यह आपके शरीर के हर हिस्से हो सॉफ्ट रखता है.
- नीम की पत्तियां को पीसकर हल्दी के साथ मिलकर रोजाना पैरों पर लगाने से एडियां फटना बंद हो जाती है.
- सर्दियों में एडियां बहुत ज्यादा फटती है जिससे कारण सर्दियों में इसकी और भी ज्यादा केयर करनी पड़ती है.
- इसके लिए ग्लिसरीन में दो बड़े चम्मच गुलाब जल और आधा नीबू का रस मिलकर इसे एडियों पर लगाये.
- पैरों को साफ़ रखे और रोजाना रात में पैरों पर आयल लगा कर सोये.
यह भी पढ़ें : बालों की समस्याओं से परेशान है तो डाइट में शामिल करे ये चीज़े!
यह भी पढ़ें : ये पांच बॉडी मसाज जो दिन भर रखेंगे एनर्जेटिक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें