उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के तहत रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर के समाजवादी पार्टी पर हमला किया है।
मायावती ने सपा के काम बोलता है पर कसा तंज:
- समाजवादी पार्टी ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के तहत अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
- जिस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर के हमला किया है।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा के काम बोलता है पर तंज कसते हुए कहा कि,
- “5 साल में काम कम और अपराध ज्यादा बोलता रहा है”।
- उन्होंने आगे कहा कि, सपा में हिम्मत नहीं है कि, वो गुंडे-बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे डाल सकें।
- इसी में आगे जोड़ते हुए मायावती ने कहा कि, यदि वो ऐसा करते तो उनकी पूरी पार्टी ही खत्म हो जाती।
पत्थर वाली सरकार और हाथी का किया बचाव:
- सपा के घोषणा पत्र पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर के हमला बोला।
- साथ ही उन्होंने अखिलेश द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पत्थर वाली सरकार और हाथी का भी बचाव किया।
- उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष हाथी बोल-बोलकर हमारा प्रचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ये जो हाथी लगे हुए हैं, वो सालों से ऐसे ही हैं- अखिलेश यादव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें