भारतीय इकॉनमी को पूरी तरह डिजिटल आधारित बनाने के लिए भारत सरकार की और पहल सामने आ रही है.अब सरकार ऑनलाइन-पे पर फिंगरप्रिंट के ज़रिये पैसों के लेन देन को मान्य करेगी.आधार पे पहले से चलन में है.
ऑनलाइन साइबर क्राइम पर लगेगी रोक
- इससे पहले आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का मर्चेंट वर्जन प्रयोग किया गया था.
- पेमेंट करने में पासवर्ड और पिन की जरूरत पड़ती थी.
- नए वर्जन में ग्राहकों को आधार नम्बर,बैंक का नाम और फिंगर प्रिंट देने पड़ेंगे.
- एंड्राइड फोन के ज़रिये ये पेमेंट सफलतापूर्वक हो सकता है.
- अब बिना किसी कार्ड और पिन नम्बर के आप आसानी से पेमेंट कर् सकते हैं.
- मर्चेंट को बायोमैट्रिंक डिवाइस लगवाने की आवश्यकता पड़ेगी.
इस एप को प्रचलन में लाने के लिए सरकार ने निर्देश जारी किये
- बैंको से प्रति ब्रांच 30-40 मर्चेंट को एनरोल करने के लिए कहा गया है.
- जिससे लोगों को ऐसे पेमेंट करने में आसानी आये.
- बायोमैट्रिक डिवाइस की कीमत लगभग 2000 रुपये है.
- ये डिवाइस आसानी से बाज़ार में मिल सकता है.
- सरकार इस एप को लंबित सेवाओं के लिए प्रयोग में लाना चाहती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें