पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी की तर्ज पर पंजाब कांग्रेस ने भी केजरीवाल व अकाली दल से निपटने के लिए अब एनआरआई की फ़ौज उतारने का फैसला किया है.
कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली से चंडीगढ़ को रवाना हुई NRI बस :
- आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए ब्रिटेन व यूरोप ओवरसीज़ कांग्रेस के चेयरमैन दलजीत सिंह सहोता के साथ जर्मनी, डेनमार्क, इटली, कनाडा जैसे करीब 15 देशों के प्रमुख दिल्ली से बस लेकर पंजाब के लिए रवाना हो रहे हैं.
- आपको बता दें कि इस बस नाम एनआरआई एक्सप्रेस रखा गया है.
- राजधानी दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से ये एनआरआई एक्सप्रेस चंडीगढ़ रवाना हो रही है.
- गौरतलब है कि इन 15 देशों के प्रमुखों ने 400 एनआरआई सीधे चंडीगढ़ से बुलाये गए हैं.
- वहां से ये 5 बसों में पंजाब की अलग अलग दिशाओं में घूमकर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
- आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भी एक ऐसा ही कदम आगामी चुनावों के मद्देनज़र उठाया है.
- जिसके तहत 23 जनवरी से आप के कार्यकर्ताओं ने I am AAP कैंपेन शुरू किया है.
- इस अभियान के तहत सभी बड़े नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली हैं
- जिसके तहत कैंपेन के खास एप्लिकेशन के जरिए बदलकर उसे ट्विटर पर लगाया है.
- खुद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व कुमार विश्वास ने भी कैंपेन का हिस्सा बनते हुए अपनी तस्वीरें कैंपेन के हिसाब से बनाकर ट्विटर पर लगाईं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें