भारतीय महिला टेनिस प्लेयर जील देसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर ऑस्ट्रलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला सर्बिया की ओग्ला डैनिलोविक से होगा.
युगल मुकाबले के पहले दौर से बाहर हुई थी देसाई-
- बीते दिन देसाई को युगल मुकाबले में पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा था.
- देसाई ने बालिका एकल मुकाबले के दूसरे दौर में जर्मनी की जूली नीमयीर को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया.
- अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की लिए देसाई को पांचवी वरीयता प्राप्त सर्बिया की ओग्ला डैनिलोविक से टक्कर लेनी है.
- भारत की मिहिका यादव भी रेस में बनी हुई हैं.
- उनका मुकाबला 10वीं वरीयता प्राप्त जापान की माई होनतामा से होगा.
- उधर बालकों के जूनियर एकल मुकाबले में भारतीय चुनौती खत्म हो चुकी है.
- भारत के सिद्धांत ऑस्ट्रेलिया के एलेग्जेंडर क्रनोक्रैक से हारकर बाहर हो गए.
- हालाँकि सिद्धांत की युगल में चुनौती अभी शेष है.
- सिद्धांत ने तुर्की के काया गोरे जके साथ मिलकर युगल मुकाबले के दुसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.
यह भी पढ़ें: सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगी साइना नेहवाल
यह भी पढ़ें: अन्य खेल संस्थाओं में क्यों नहीं लागू हो लोढ़ा समिति की सिफारिशें: सुप्रीम कोर्ट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें